फतेह लाइव, रिपोर्टर.
साकची बाजार स्थित जलेबी लाइन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक ख़डी बाइक में आग लग गई. बताया जाता है कि दो युवक उस बाइक पर सवार होकर बाजार पहुंचे थे. बाइक से धुआँ अचानक धुंआ निकलने लगा, तब दोनों बाइक सवार बाइक को छोड़कर दूर हो गए. इसी बीच बाइक धू-धू कर जल उठा. आगलगी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. चुंकि यह इलाका काफ़ी भीड़ भाड़ वाली है. मौके पर मौजूद दुकानदारों ने अग्नि शामक सिलिंडर के माध्यम से आग पर काबू पाया. समय रहते आग पर काबू पाए जाने से लोगों ने राहत की सांस ली. वैसे बाइक मालिक के अनुसार दो महीने पहले ही बाइक की सर्विस कराई थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लिटिल फ्लावर स्कूल के बच्चों ने पैदल रैली निकालकर यातायात नियम के प्रति किया जागरुक