फतेह लाइव, रिपोर्टर.










भारतीय जनतंत्र मोर्चा बर्मामाइंस मंडल की अहम बैठक बर्मामाइंस स्थित अटल सामुदायिक भवन में आयोजित हुई. बैठक भाजमो बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष दुर्गा राव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जिला के उपाध्यक्ष एम. चन्द्रशेखर राव ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संगठन पर मजबूती से कार्य करने, संगठन विस्तार करने के लिए कहा. श्री राव ने आगे कहा कि मंडल अध्यक्ष के साथ स्थानीय कार्यकर्ता, बूथ कमेटी अध्यक्ष के साथ स्थानीय कार्यकर्ता, भवन प्रभारी सहित अन्य क्षेत्र में जो भी पुराने रुके हुए विकास के कार्य है, उसकी समीक्षा करे. जो नए महत्वपूर्ण कार्य लंबित हैं उसकी सूची बनाकर सौंपे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रांची के दुष्कर्म मामले को लेकर सैन्य परिषद ने निकाला आक्रोश रैली
बैठक में मुख्य रूप से ये लोग हुए शामिल
इसके लिए तीन दिनों तक व्यापक जन संपर्क अभियान चलाने के लिए कहा गया. बैठक में मुख्य रूप से भाजमो के मंडल अध्यक्ष दुर्गा राव, महामंत्री बबलू, फैसल, रविंद्र ठाकुर, जयराम प्रसाद, आशीष सोना, आर पाठक, गोपी बग, धर्मेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद फिरोज खान, मणिलाल नायक, गोपी, रोबिन, मनोज भगत, राजेश कुमार शर्मा, भोपाल किशन नाग, बाबू महतो, विकी महतो समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए.