फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने प्रेस वक्तव्य जारी कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान झारखंड में हुए डेमोग्राफिक बदलाव के विषय पर दिए गए बयान पर निराशा व्यक्त की है. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में रांची, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर इत्यादि इलाकों में हुए डेमोग्राफिक बदलाव के लिए बिहारी समाज की ओर इशारा किया था. मुख्यमंत्री को यह ज्ञात होना चाहिए की झारखंड वर्ष 2000 से पहले बिहार का ही हिस्सा था और राज्य विभाजन के बाद जो भी लोग झारखंड में रह गए वह झारखंड को ही अपना सब कुछ मानते हैं।
यह भी पढ़े : Delhi : ਸਿਖ ਭਾਈਚਾਰੇ ਨਾਲ ਸੰਬੰਧੀ ਆਸਟ੍ਰੇਲੀਆ ਮੀਡੀਆ ਦੀ ਡਾਕੂਮੈਂਟਰੀ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਭਾਰਤ ਵਿਚ ਕੀਤੀ ਬਲਾਕ
बांग्लादेशी जो झारखंड के कई जिलों की डेमोग्राफी बिगाड़ रहें है. उस पर झारखंड सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए। भारत का संविधान सभी देशवासियों को यह अधिकार देता है की वो देश के किसी भी राज्य आईमें जाकर अपना रोजगार, व्यवसाय कर अपनी आजीविका चला सकते हैं. मुख्यमंत्री को संविधान के प्रावधानो को ध्यान में रखते हुए इस तरह के बयानों को अपने भाषणों में शामिल करना चाहिए ना की आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीतिक रूप से इस तरह के बयानों का इस्तेमाल करना चाहिए.