फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































संपर्क, समस्या, समाधान के तहत विधायक सरयू राय के निर्देश पर शुक्रवार को लक्ष्मीनगर मंडल के तमाम पदाधिकारी ने रामदीन बागान एरिया और मनिफीट एरिया का भ्रमण करके लोगों से बात किया और उनकी समस्याओं को जाना. साथ ही रोड, नाली, बिजली, चापाकल की जो समस्याएं थी उसको अपने रजिस्टर में एंट्री किया जिसे विधायक सरयू राय को दिखाएंगे तथा उनका समाधान का प्रयास विधायक द्वारा किया जाएगा. मौके पर उपस्थित लक्ष्मी नगर मंडल अध्यक्ष विनोद राय, विनोद यादव, नवीन कुमार, राजू, अमरेश, करनदीप सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष शीला नाथ पांडे, और कई बस्ती वासी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेम्को ग्राउंड में चौथे दिन भी पेड़ों की अंधाधूंध कटाई जारी