फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारतीय जनता पार्टी उलीडीह मंडल के द्वारा एमजीएम कॉलेज गोल चक्कर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समीप धूमधाम से बाबा साहेब की 134वीं जयंती मनाई गई. मौके पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विकास सिंह उपस्थित हुए. मौके पर मौजूद सैकड़ो की संख्या में भाजपाइयों ने प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई कर स्थल की मिट्टी का तिलक अपने मस्तक में लगाकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प हार चढ़ाकर कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. बाबा भीमराव अंबेडकर अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाते हुए मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित भारत के संविधान की रक्षा करने और उसपर अमल करने की बातें कही.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : भाजपा के युवा नेता के घर चैती छठ का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे सांसद व विधायक

डॉ. अंबेडकर ने भारत को सजाने संवारने का काम किया

आम लोगों को भी संविधान के अनुरूप चलने की अपील की गई. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखित संविधान के कारण ही भारत आज विश्व गुरु बनने के कगार पर है. भारत के मजबूत संविधान के कारण ही देश में सभी लोगों को बराबर का हक अधिकार मिला हैं. भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा भीमराव अंबेडकर इंसान के रूप में भगवान थे जिन्होंने भारत को संवारने और सजाने का काम किया है. मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह, अमरिंदर पासवान , राकेश लोधी, लक्ष्मण सिंह, उदय चौधरी, शिव साव, विनय कुमार, संजय सिंह, सुजीत पांडे, राम कुशवाहा, राजन दास, रविंद्र सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version