फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भाजपा सुंदरनगर मंडल ने मंगलवार को परसुडीह से करनडीह जर्जर सड़क का मुद्दा जोर शोर से उठाया है. पिछले कई दिनों की योजना के बाद मंगलवार को डीसी को ज्ञापन देकर सड़क मरम्मत की मांग की गई है. इसके अलावा भी क्षेत्र की अन्य समस्याओं से भी अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र समाधान की मांग पूरी नहीं होने पर 6 जुलाई को परसुडीह दुर्गापूजा मैदान में धरना देने की बात कही गई.
यह भी पढ़े : Meta AI : कैसे काम करता है WhatsApp पर Meta AI,जानिए इससे जुड़ीं सारी जानकारी
डीसी से ये की गई मांग
करनडीह चौक से लेकर शीतला चौक परसुडीह की मेन सड़क जो जल की पाइपलाइन व बिजली का तार का अंडरग्राउंड बिछाने पर इस रोड की स्थिति बहुत ही जर्जर हो चुकी है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है। उत्तरी करनडीह पंचायत में पड़ने वाले पुराने तहसील कार्यालय के सामने एक नाला है, जो की काफी दिनों से जाम हो गया है और रोड पर नाले का पानी बह रहा है। यह नाला थोड़ी दूर जाकर रोड के निचे से पार करता है और करनडीह रेलवे क्रासिंग के बगल में लाइन टोला बस्ती से गुजरता है, जो की कच्चा है और उसका भी जाम के कारण पूरा पानी रोड में बहता है और बारिश के समय में पानी घरो में आ जाता है।
पेयजल योजना के तहत जो भी कनेक्शन घरो में दिया गया हो या रोड से पार किया हो, वह बहुत सी जगहों पर लीक कर रहा है, जिसको की मुखिया और सम्बंधित विभाग को जानकारी देने पर बहुत विलंभ से कार्य को किया जाता है. आज शुद्ध पेयजल की कितनी किल्लत है यह हम सभी जानते हैं।
करनडीह चौक पर अनियंत्रित गाड़ी की पार्किंग, बस पढ़ाव के कारण रोज जाम लग जाता है, जो की घंटो तक रहता है, जिसके कारण आम जनमानस को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ये थे उपस्थित ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से चंचल चक्रवर्ती, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुबोध झा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अभय चौबे, मंडल महामंत्री वरुण सिंह, उपाध्यक्ष सोनू शर्मा, मंत्री सेरमा बेरा, मदन दास, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष विश्वनाथ मुखी, अमित्रज सिंह, सोमनाथ पाल और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।