फतेह लाइव, रिपोर्टर.
हिंदी दैनिक समाचार पत्र ‘उदितवाणी’ के संस्थापक एवं संपादक राधेश्याम अग्रवाल (84 वर्ष) का शनिवार को टाटा मेन अस्पताल में हृदयाघात से निधन हो गया. राधेश्याम अग्रवाल के निधन पर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने गहरा शोक जताया है. भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने उनके निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए इसे पत्रकारिता जगत एवं सामाजिक स्तर पर अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने कहा कि राधेश्याम अग्रवाल को पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनका संपूर्ण जीवन मूल्य आधारित पत्रकारिता को समर्पित रहा. उन्हें व्यवहारिक और सैद्धांतिक दोनों पत्रकारिता का विशेष अनुभव था. इससे पहले, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित उनके आवास जाकर पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किये. वहीं, जुगसलाई स्थित शिव घाट पर उन्होंने श्रद्धाजंलि अर्पित कर दिवंगत पुण्यात्मा के शांति की प्रार्थना की.
इसे भी पढ़ें :लौहनगरी में हिंदी पत्रकारिता के पुरोधा राधेश्याम अग्रवाल का निधन, शोक की लहर
सुधांशु ओझा ने परिजनों का बंधाया ढांढस
इस दौरान सुधांशु ओझा ने दिवंगत राधेश्याम अग्रवाल के बड़े पुत्र उदित अग्रवाल समेत परिजनों का ढांढ़स बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त की. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अनिल मोदी, जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन हन्नु समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं, भाजपा जमशेदपुर महानगर के मीडिया प्रभारी प्रेम झा ने उदितवाणी के संस्थापक एवं संपादक राधेश्याम अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक जताया है. प्रेम झा ने जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित उनके आवास पर जाकर पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर श्रद्धाजंलि अर्पित की. उन्होंने राधेश्याम अग्रवाल के निधन को सम्पूर्ण पत्रकारिता जगत के लिए एवं सामाजिक स्तर पर अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि सरल और विनम्र स्वभाव के धनी राधेश्याम अग्रवाल के योगदान सदैव स्मरणीय रहेंगे. प्रभु दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मनजीत कौर ने स्वर्ग सिधारने से पूर्व सीजीपीसी को सौंपा वृद्धाश्रम की देख रेख का जिम्मा
राधेश्याम अग्रवाल के अंतिम यात्रा में पहुंचे कुलवंत सिंह बंटी, दी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर के पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह माने जाने वाले राधे श्याम अग्रवाल का शनिवार की अहले सुबह निधन हो गया. निधन के पश्चात अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास जुगसलाई में लोगों का तांता लगा रहा. इस दौरान अंतिम संस्कार जुगसलाई के श्री महाकालेश्वर शिव घाट पर संपन्न हुआ. जहां अंतिम दर्शन के लिए आम और खास लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उदितवाणी के संस्थापक राधे श्याम अग्रवाल के अंतिम यात्रा में उनके घर पर उनके बेटे उदित अग्रवाल से भाजपा कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने मिलकर ढांढस बंधाया. कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि उनके निधन से अखबार तथा समाज में एक बड़ी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई कभी पूरी नहीं की जा सकती. उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार जनों के प्रति संवेदना प्रकट की.