महागठबंधन की लोकप्रियता से घबरा गई है भाजपा
जांच कर झूठी सूचना देने पर शिकायतकर्ता पर केस करे जिला प्रशासन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष ने छोटा गोविंदपुर में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत चुनाव आयोग से किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आयोग को झूठी सूचना देकर सनसनी फैलाने वाले वालों पर अविलंब प्रशासन को जांच कर प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए। छोटा गोविंदपुर में 15 अक्टूबर 3:30 के बाद किसी भी प्रकार का कोई शिलान्यास कार्यक्रम नहीं हुआ है। सभी कार्यक्रम की फोटो डेट और टाइम के साथ मोबाइल में सेव है।
भाजपा के लोगों को शिलान्यस और उद्घाटन में अंतर समझ में आना चाहिए। कोई लोक लुभावन योजना का शिलान्यश नहीं हुआ है, बल्कि कार्य पूरा होने पर योजनाओं का उद्घाटन किया गया है, वो भी 3:30 से पहले। भाजपा अपनी हार से घबरा गई है। जिला प्रशासन जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी करवाई करे।