• सुशील चौधरी ने बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत की रणनीति पर किया चर्चा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

भाजपा जमशेदपुर महानगर ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत बागबेड़ा के बड़ौदा घाट रेलवे सोसाइटी कम्युनिटी हॉल में एक भव्य ‘बिहार सम्मेलन’ आयोजित किया. इस सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा के जमशेदपुर महानगर संयोजक विजय तिवारी ने की, जिसमें बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीतियों पर गहन चर्चा की गई. सम्मेलन के दौरान वक्ताओं ने बिहार के मतदाताओं से संपर्क बढ़ाने, केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने और जनसंपर्क अभियान को तेज करने पर जोर दिया. सभी कार्यकर्ताओं ने एनडीए की प्रचंड जीत सुनिश्चित करने के लिए संकल्प लिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राज्य संपोषित उच्च विद्यालय करनडीह में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

बिहार में डबल इंजन की सरकार जरूरी, सुशील चौधरी ने किया आह्वान

इस सम्मेलन में बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने कहा कि बिहार और झारखंड सांस्कृतिक रूप से एक सूत्र में बंधे हैं और यह सम्मेलन बिहारवासियों को आगामी चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत दिलाने के लिए जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि बिहार के तेज विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है. जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने भी जमशेदपुर में रहने वाले बिहार मूल के नागरिकों से अपने परिजनों को सही नेतृत्व चुनने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में सुशील चौधरी, सुधांशु ओझा, विजय तिवारी, सुबोध झा, नीतीश कुशवाहा, उज्ज्वल सिंह, विमलेश उपाध्याय, गोपाल ओझा, संजय पाठक और अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version