फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बरसात के दिनों में पानी के जमा होने और मच्छरों के पनपने से बिमारियों के फैलने की संभावना बढ़ जाती है। इसे देखते हुए भाजपा नेता सह कोशिश एक मुस्कान लाने की सामाजिक संस्था के संरक्षक शिव शंकर सिंह द्वारा शहर के अलग अलग जगहों में निःशुल्क ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को आदिवासी उरांव बस्ती, पुराना सीतारामडेरा में आमजन के बीच ब्लीचिंग पाउडर का निःशुल्क वितरण किया गया और इसका छिड़काव करने की अपील की गई।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बर्मामाइंस बीपीएम विद्यालय में बच्चों के लिए खेल सामग्री की मांग, प्रबंधन ने विधायक सरयू राय को सौंपा मांग पत्र, ये मिला आश्वासन

इससे पूर्व, बस्ती पहुंचे शिव शंकर सिंह ने महान आदिवासी नेता बाबा कार्तिक उरांव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। और समाजहित में उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर गंगा तिर्की, रामू तिर्की, किशोर लकड़ा, बादल मिंज अन्य कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version