फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के हेलिकॉप्टर की जमशेदपुर में आपातकालीन लैंडिंग हुई. गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी खरसावां में एक जनसभा को संबोधित करने के पश्चात हेलीकॉप्टर से दुमका जा रहे थे. हेलीकॉप्टर पर सवार बाबूलाल मरांडी के दुमका उड़ान भरने के साथ ही अचानक मौसम खराब हो गयी, जिस वजह से पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई. इसके बाद पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को सुरक्षित तरीके से सोनारी एयरपोर्ट पर उतारा गया. इधर, बाबूलाल मरांडी के सोनारी एयरपोर्ट पर उतरने की खबर मिलने पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा संग भाजपा जिला पदाधिकारी एवं पार्टी के अन्य वरीय नेतागण एवं कार्यकर्ता उनसे मिलने सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे. जहां जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर लोकसभा सीट से एक उम्मीदवार ने नाम लिया वापस, अब 25 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव
प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं संग की संगठनात्मक चर्चा
इस दौरान सभी ने उनका कुशल क्षेम जानकर राहत की सांस ली. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं संग संगठनात्मक चर्चा की. गुरुवार शाम तक हो रही बारिश और रौशनी कम होने की वजह से उनका हेलीकॉप्टर दुमका के लिए उड़ान नहीं भर सका. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गुरुवार रात्रि विश्राम जमशेदपुर में ही करेंगे. मौसम साफ रहने पर शुक्रवार सुबह वे हेलीकॉप्टर से गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे. सोनारी एयरपोर्ट पर अभय सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, अनिल सिंह, नीरज सिंह, रीता मिश्रा, संजीव कुमार, संजीव सिन्हा, अनिल मोदी, मंजीत सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, हरेंद्र पांडेय, रश्मि भारद्वाज, नीलू झा, सतवीर सिंह सोमू, शशांक शेखर समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.