फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता एवं राज्य के पूर्व गृह सचिव जे बी तुबिद ने सोमवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर के साकची स्थित जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के संकल्प पत्र को मोदी का गारंटी कार्ड बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ वादा ही नहीं करती, बल्कि वादों को शत प्रतिशत पूरा करने वाली पार्टी है. भाजपा का संकल्प पत्र गरीब, युवा, अन्नदाता एवं नारी शक्ति के उत्थान के लिए बनाया गया है. पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जाएगी, जिसमें 2025 में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती राष्ट्रीय स्तर पर मनाई जाएगी. भाजपा आदिवासी विरासत पर शोध को बढ़ावा देगी और डिजिटल जनजातीय कला अकादमी की स्थापना की जाएगी. जे बी तुबिद ने कहा कि हमारे कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राजस्थान दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखेगी राजस्थानी संस्कृति की झलक
आज देश के प्रत्येक नागरिक यह मानने लगे हैं. 370 हटाने की बात कही थी. खत्म हो गई. महिलाओं के लिए आरक्षण की बात कही थी, नारी शक्ति वंदन अधिनियम के साथ यह पूरा किया. राम मंदिर की बात कही थी, वो भी पूरा किया. आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रेस वार्ता में भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा मौजूद रहे. तुबिद ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने इसे जारी किया. भाजपा का यह संकल्प पत्र विकसित भारत के लिए मोदी की गारंटी पर फोकस है जिसमें समाज के 4 स्तंभों- महिला, युवा, गरीब और किसान के उत्थान पर जोर दिया गया है. जे बी तुबिद ने बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली 27 सदस्यों की कमेटी ने तैयार किया है.
इसे भी पढ़ें : Saraikela Bjp : थानेदार की गलती से एसपी पर ही न गिर जाए गाज,गीता कोड़ा को ग्रामीणों द्वारा घेरने का मामला पहुंचा चुनाव आयोग
इसके लिए आम लोगों से भी सुझाव भी मांगे गए थे जिसके तहत 15 लाख से ज्यादा सुझाव प्राप्त हुए. संकल्प पत्र 24 ग्रुप्स में है, जिसमें 10 सोशल ग्रुप शामिल हैं. हर विषय की 360 डिग्री एनालिसिस करने के बाद 24 ग्रुप्स में विषय को बांटा है। 10 सोशल ग्रुप्स में गरीब, युवा, मध्यम वर्ग, मछुआरे, वंचित वर्ग, सीनियर सिटिजन, पिछड़े-कमजोर वर्ग शामिल है. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र भारत के सुनहरे भविष्य का रोडमैप है. आप सभी ने देखा कि वर्ष 2014 और 2019 में भी हमारी पार्टी ने संकल्प पत्र जारी किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों बार की संकल्प पत्र में जो कहा उसे पूरा करके दिखाया है.