शिकायत के बावजूद पुलिस निष्क्रिय, परिजन एसपी से मिले, बोले कार्रवाई नहीं तो पूरा परिवार ऑफिस के सामने जान देगा
फतेह लाइव रिपोर्टर
मानगो स्थित उलीडीह थाना संकोसाई से एक सनसनीखेज खबर आ रही है जहां 6 दिन से लापता एक युवती का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में युवती के परिजनों ने उलीडीह थाने में ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी के मालिक तृप्ति रंजन खंडा के खिलाफ अपहरण कर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. इसके बावजूद पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होना और आरोपी का खुलेआम घूमना पुलिसिंग पर सवाल उठा रहा है.
इधर पुलिसिया निष्क्रियता के खिलाफ परिजन आज एसपी ऑफिस पहुंचे और पुलिस के आला अधिकारियों को घटना के बाबत जानकारी देते हुए चेतावनी दी है कि यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो पूरा परिवार एसपी ऑफिस के समक्ष जान दे देगा.
पीड़ित परिवार का कहना है कि लापता सुरेखा ने वाट्सअप में उसके साथ बलात्कार होने की जानकारी दी है।