फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत गैंताडीह निवासी राजू अग्रवाल का शव एलबीएसएम कॉलेज के पास कचड़ा डंपिंग यार्ड के पास पाया गया था. इस संबंध में मृतक राजू की पत्नी प्रियंका अग्रवाल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. इधर, प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस पत्नी प्रिंयका और राजू के साथी से पूछताछ कर रही है। हालांकि अब तक राजू का एक मोबाइल और पर्स पुलिस के हाथ नहीं लगा है. इसके अलावा पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. पुलिस घटना स्थल से लाठी और कुछ ब्लड सैंपल भी जमा किया है.
इधर, पुलिस ने मृतक राजू के पत्नी का बयान भी दर्ज कराया है। प्रियंका ने पुलिस को बताया कि राजू शराब लेकर देर शाम घर से निकला था. थोड़ी देर बाद उसका एक साथी उसे ढूंढते हुए घर पहुंचा और राजू के बारे में पूछने लगा. राजू घर पर नहीं था इसलिए उसका साथी राजू को ढूंढने के लिए वहीं पहुंचा जहां राजू दोस्तों के साथ शराब पीता था. वहां उसने राजू का शव देखा और फोन पर जानकारी दी. प्रियंका के अनुसार राजू का एक मोबाइल और पर्स गायब है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.