•फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के उलियान अनुष्का टावर के पास सड़क पर झूल रहे पेड़ की डाली को काटते समय थोड़ी देर के लिए सड़क अवरूद्ध होने पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना के संबंध में दो नामजद और 10-12 अज्ञात के खिलाफ गाली-गलौज करने, मारपीट करने और जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया गया है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : मानगो पुलिस ने शिकायतकर्ता को ही थाना हाजत में कर दिया बंद
घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि घटना रविवार दिन के 2.30 बजे से लेकर 3 बजे के बीच की है. घटना के समय शंभू प्रधान, उसका भाई मल्लिक व अन्य 10-12 लोगों ने सोनारी पंचवटी नगर के रहने वाले रोहित कुमार पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. पेड़ की डाली काटने के दौरान बाधा उत्पन्न करने का काम किया. पुलिस का कहना है कि घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.