फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बुधवार को केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति जमशेदपुर की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रामनवमी महोत्सव के भव्य आयोजन में सहयोग करने हेतु समिति को सात जोन में विभक्त किया गया एवं समिति के सफल संचालन के लिए समिति का विस्तार करते हुए सभी सात जोन के प्रभारी, सह प्रभारी की नियुक्ति की गई. ज्ञात हो कि केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति, जमशेदपुर लौहनगरी की 40 वर्ष पुरानी अखाड़ा समिति है, जो प्रत्येक वर्ष रामनवमी महोत्सव के सफल आयोजन को शहर के सभी अखाड़ा समिति के विश्वास और परस्पर सहयोग से पूर्ण करती रही है. इस वर्ष भी अखाड़ा समिति रामनवमी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर सक्रिय रूप से कार्य कर रही है, जिसमें सभी अखाड़ा समिति के संग निरंतर बैठक एवं विभिन्न आवश्यक सुझावों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराते हुए रामनवमी महोत्सव के भव्य, सुविधायुक्त और शांतिपूर्ण आयोजन हेतु रूपरेखा बनाई है.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : बीआईटी सिंदरी में जियोसिंथेटिक्स के साथ खनन परियोजना विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित
केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति द्वारा विभिन्न जोन में गठित कमेटी इस प्रकार है
मुख्य संरक्षक- चंद्रगुप्त सिंह, संयोजक- रामबाबू सिंह, संरक्षक-शंभूनाथ सिंह, नीरज सिंह, रामबाबू तिवारी, भीष्म सिंह, अजय रजक, महेश खारेलवाल, दिवाकर सिंह, भास्कर मुखी, अनिल सिंह, शंकर रेड्डी, अध्यक्ष- आशुतोष सिंह, महासचिव- भूपेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष- गौतम प्रसाद, नंदजी सिंह,अशोक सिन्हा, परमात्मा मिश्रा, धर्मेंद्र प्रसाद, नंदलाल सिंह, राकेश सिंह, सचिव- अभिषेक कुमार मनीष, अर्जुन शर्मा, ओमयो ओझा, राघवेंद्र मिश्रा, सत्येंद्र कुमार, शिव शंकर सिंह, जयराज रजक, संयुक्त सचिव- धर्मेंद्र शर्मा, मनोज खत्री, सह सचिव- मनवीर सिंह, देवेंद्र सिंह ,विजय वर्धा, संतोष कालिंदी, रवि भुइयां, कोषाध्यक्ष- शंभू मुखी, सह कोषाध्यक्ष- राजू बाजपेयी, मीडिया प्रभारी- प्रेम झा, सह मीडिया प्रभारी- सतीश मुखी, सोशल मीडिया प्रभारी- कुमार संदेश उर्फ छक्कन चौधरी, सह सोशल मीडिया प्रभारी- रॉकी सिंह.
◆ ईस्ट जोन
प्रभारी- बलराम रजक, रजक समाज अखाड़ा मनीफीट.
सह प्रभारी- कृष्ण बारीक वनराज अखाड़ा बिरसानगर.
कार्यकारिणी- के बी नरसिम्हा राव न्यू मार्केट टेल्को, प्रभात पांडे संकट मोचन अखाड़ा टीआरएफ कॉलोनी, बिरसानगर, बलदेव सिंह बजरंग अखाड़ा बिरसानगर, रौशन कुमार, बजरंग अखाड़ा रामाधीन बागान.
◆ सेंट्रल जोन ‘बी’
प्रभारी- शैलेश गुप्ता, अमर ज्योति अखाड़ा.
सह प्रभारी- मंगलनाथ मुखी वीर बजरंग अखाड़ा भालूबासा.
कार्यकारिणी – कामेश्वर लाल जॉन अखाड़ा भालूबासा, अशोक पांडे श्री श्री शिव हनुमान दुर्गा मंदिर अखाड़ा.
◆ सेंट्रल जोन ‘ए’
प्रभारी- परमा प्रसाद, झूला मैदान अखाड़ा.
सह प्रभारी- मन्नू शांडिल्य बागुन नगर अखाड़ा.
कार्यकारिणी- मोहन कुमार, श्री बजरंग अखाड़ा गाढ़ाबासा, राजकुमार अग्रवाल, वीर बजरंग युवा अखाड़ा। हृदय नमाता, बागुनहातु सूखा तालाब अखाड़ा, दीपक श्री वीर बजरंग युवा संघ अखाड़ा.
◆ वेस्ट जोन ‘ए’
प्रभारी -अरविंद सिंह न्यू रानी कुदर कदमा.
सह प्रभारी- बबलू मुखी, मेडिकल बस्ती अखाड़ा.
कार्यकारिणी- राहुल कुमार रजक राज क्लब, छोटेलाल.
◆ वेस्ट जोन ‘बी’
प्रभारी- दीपक यादव वीर मंच अखाड़ा सोनारी.
सह प्रभारी- समीर राज अंजनी पुत्र अखाड़ा.
कार्यकारिणी -श्रवण वर्मा दिना अखाड़ा, विष्णु महानंद कलिंगा अखाड़ा, राकेश प्रसाद गोलू, त्रिमूर्ति अखाड़ा, सुक्कू सिंह, सरदार अखाड़ा, दीपक नाग, कलिंगा अखाड़ा, राजू यादव, बाल समाज अखाड़ा.
◆ साउथ जोन
प्रभारी- कमलेश दुबे, कैरेज कॉलोनी अखाड़ा.
सह प्रभारी- धीरज यादव, शिव मंदिर अखाड़ा परसुडीह.
कार्यकारिणी- अनमोल शर्मा, संकट मोचन अखाड़ा, गौरी शंकर रोड, मिहिर महतो, सात मंदिर अखाड़ा, महतो पड़ा, राजकुमार वरवलिया, श्री श्री बजरंग अखाड़ा गर्ल्स स्कूल रोड। शिवु मुखी वीर रघुवर अखाड़ा बर्मामाइंस, सपन दास, सोमाय झोपड़ी अखाड़ा, अनमोल वर्मा, श्री बजरंग अखाड़ा सुंदरनगर, गौरीशंकर सिंह, श्री बजरंग अखाड़ा समिति गोलपहाड़ी.
◆ नॉर्थ जोन
प्रभारी- राजेश सिंह, जय मंगल सिंह अखाड़ा, बालीगुमा.
सह प्रभारी- सुनील सिंह
कार्यकारिणी- संजीत शर्मा, बजरंग अखाड़ा रोड नंबर 4, शिवचंद्र मुंडा, संकोसाई रोड नंबर 5, नीलकमल शेखर, पवन अखाड़ा, संतोष सिंह एवं अपूर्व पाल, पारडीह.