AISMJWA में शहरी जिलाध्यक्ष बनने और जन्मदिन की दी बधाई, मुंह मीठा कराया
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बुधवार को पत्रकार चरणजीत सिंह को सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान पत्रकारों की राष्ट्रीय संस्था ऑल इंडिया स्मॉल मीडियम जर्नलिस्ट एसोसिएशन की शहरी इकाई का अध्यक्ष बनाये जाने पर किया गया. इसके साथ ही चरणजीत सिंह को जन्मदिन की भी विशेष बधाई दी गई.
सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से शॉल प्रदान किया गया और मुंह मीठा कराया. सरदार शैलेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शहरी अध्यक्ष बनाये जाने से सिख समाज का नाम हुआ है. फतेह लाइव को कम समय में चरणजीत ने एक अलग पहचान दी है. हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
इस सम्मान समारोह में महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, उपाध्यक्ष चंचल सिंह, सुरजीत सिंह खुशीपुर, सरजामदा के प्रधान रविंद्र सिंह, मनीफिट से सुरजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह शिंदे, हरदीप सिंह छनिया, कीताडीह के प्रधान जगजीत सिंह गांधी, कुलदीप सिंह बुग्गे, हरजिन्दर सिंह रिंकू, तरणप्रीत सिंह बन्नी, राजू पांडे आदि उपस्थित थे.