फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाइगर मोबाइल के जवान सिपाही रामदेव महतो की हत्या मामले में मानगो पुलिस ने पुरुलिया जेल में बंद चौड़ा राजू के खिलाफ जमशेदपुर की अदालत में आरोप पत्र दायर कर दिया. आरोप पत्र में पांच अन्य को भी आरोपी बनाया गया है. बचाव पक्ष के अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार के अनुसार, सिपाही हत्या केस में मानगो पुलिस ने चौड़ा राजू को रिमांड कराने के बाद यह कार्रवाई की है. अपराधी सज्जाद की हत्या केस में मानगो पुलिस ने एक महीने पूर्व छह लोगों के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दायर किया था. मालूम हो कि 8 दिसंबर को अपराधियों ने दिनदहाड़े मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 17 के पास अपराधी शहजादा उर्फ टांडा व टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए विहिप ने चलाया अभियान
पश्चिम बंगाल के हल्दिया स्टेशन से आरपीएफ ने पकड़ा था चौड़ा राजू को
अपराधी की हत्या को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाश को टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो ने पकड़ लिया था. इससे अपराधियों ने उनको गोली मार दी, जिससे टीएमएच में इलाज के दौरान टाइगर मोबाइल के जवान की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने हत्या, आर्म्स एक्ट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. डबल मर्डर केस में पश्चिम बंगाल के हल्दिया स्टेशन पर चौड़ा राजू को आरपीएफ के जवानों ने पिस्तौल समेत पकड़ लिया लेकिन कुर्की होने के बावजूद असद व कादिर फरार हैं.