फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड में चल रही हीट वेव और बढ़ते तापमान को देखते हुए राज्य का शिक्षा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. विभाग द्वारा सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन करते हुए संबंधित जिला के उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक को सूचित कर दिया गया है. प्रभारी शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार KG से लेकर 8वीं क्लास तक के बच्चों को 7.00 से 11.30 जबकि 9वीं और उससे ऊपर के बच्चों को 7.00 से 12.00 बजे तक ही स्कूल में रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा स्कूलों में किसी भी तरह की गतिविधियां धूप में संचालित नहीं करने की हिदायत दी गई है. इस आदेश को 22 अप्रैल से लेकर अगले आदेश तक लागू किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनटीटीएफ के 4 छात्रों का आदित्य बिरला व एक छात्रा का टीवीएस कंपनी में हुआ चयन

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version