फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कांग्रेस के प्रदेश सचिव कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र की तानाशाह सरकार के इशारे पर ईडी आईटी सीबीआई काम करती है और जो नेता उनके खिलाफ बोलते हैं.
उनको झूठे मुकदमों में फंसा कर सत्ता हासिल करने में भाजपा के केंद्र की सरकार लगी रहती है. देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में इनको मूहतोङ जवाब देकर इनके तनाशाही पर लगाम लगाने का काम किया है. आने वाले समय में झारखंड में भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा की अब संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग नहीं चलने वाला है.