फतेह लाइव, रिपोर्टर.






जमशेदपुर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का सोमवार को कार्यक्रम था. जहां बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में मंच में बैठने और माइक छिन्नने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्त्ता आपस में उलझ गए.
मामला इतना बढ़ गया कि धक्का मुक्की होने लगी. इस दौरान खूब हंगामा हुआ, जिससे नाराज होकर प्रदेश अध्यक्ष हॉल के बाहर आकर बैठ गए. वहीं कुछ देर बाद डॉ.अजय कुमार मनाने पहुंचे और फिर दोबारा मंच पर प्रदेश अध्यक्ष गए और बैठे.
बताया जाता है कि जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे और डॉ अजय कुमार के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी. पार्टी में इस तरह का अनुशासन और गुटबाजी देखकर यह कहा जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में क्या होने वाला है. बहरहाल, यह मामला ऊपर तक गूंज गया है. इसमें जल्द ही पार्टी नेतृत्व कोई निर्णय जरूर लेगी, ताकि चुनाव में थोड़ा बहुत दम दिखाया जा सके.