फतेह लाइव, रिपोर्टर.
‘कोई मतदाता छूटे नहीं’ के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के पहल पर निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त अन्य पदाधिकारियों/कर्मियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाना है. शत-प्रतिशत चुनाव ड्यूटी में तैनात पदाधिकारियों/ कर्मियों/ पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोगों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के द्वारा जिला मुख्यालय में स्थित जमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज, एसडीओ कार्यालय धालभूम और आईटीडीए कार्यालय को पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र एवं मतदान केन्द्र के रूप में अधिसूचित किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नवमी पर सोमाय झोपड़ी विजय अखाड़ा ने की ध्वज पूजा
19 से 21 मई तक चलेगी पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया
निर्गत आदेश के आलोक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 44-बहरागोडा, 45-घाटशिला (अ.ज.जा.), 46-पोटका (अ.ज.जा.) 47-जुगसलाई (अ.जा.) क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी 1, 2, 3, 4 तथा अन्य पदाधिकारी व कर्मी के लिए कॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के बहुउद्देशीय परीक्षा हॉल में मतदान करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसी प्रकार, 48-जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी 1, 2, 3, 4 तथा अन्य पदाधिकारी व कर्मी के लिए कॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के साइंस ब्लॉक (लैब-1) में मताधिकार करने की सुविधा रहेगी. 19 से 21 मई तक चलेगी पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी व टुइलाडुंगरी से धूमधाम से निकला ज्वारा पूजा विसर्जन यात्रा
वहीं, 49-जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी 1, 2, 3, 4 तथा अन्य पदाधिकारी व कर्मी के लिए कॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के साइंस ब्लॉक (लैब-3) को मतदान हेतु सुविधा केन्द्र के रूप में अधिसूचित किया गया है. 9-जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल (Police Personnel) तथा झारखंड राज्य के अन्य जिला के मतदाता सूची में निबंधित मतदाता एसडीओ कार्यालय, धालभूम अवस्थित कार्यपालक दण्डाधिकारी कक्ष में पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 9-जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आवश्यक सेवा के रूप में चिन्हित मतदाता (मीडिया कर्मी सहित) अधिसूचित मतदान केन्द्र आईटीडीए कार्यालय, जमशेदपुर में पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे.