फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित क्रिएटिविटी अकादमी का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस समारोह में स्कूल के नर्सरी से लेकर दसवीं तक के लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया. जिनके द्वारा विभिन्न गीतों पर लोमहर्षक संयुक्त नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों का मन मोह लिया. स्कूल के डायरेक्टर अनुराधा रूंगटा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसका उद्देश्य है कि बच्चों को शुरुआती समय से शिक्षा के साथ मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक रूप से निखारते हुए उनके अंदर छिपे कला को बाहर लाना.
इसे भी पढ़ें : Jagnathpur : राहुल गांधी 7 मई को चाईबासा में, इंडिया गठबंधन ने की बैठक