फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सोनारी आदर्श नगर में एल एन फार्मा नाम के मेडिकल शॉप का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने फीता काटकर किया. आपको बता दे उचित मूल्य में दवा के साथ-साथ विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ इस मेडिकल में अपनी सेवा प्रदान करेंगे मनी मेकिंग से सर्विसिंग की तरफ रुख करते हुए एक नए कांसेप्ट के साथ इस मेडिकल स्टोर का शुभारंभ सोनारी आदर्श नगर में किया गया है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : चांडिल नारायण आईटीआई का दीक्षांत समारोह बिष्टुपुर में आयोजित
मेडिकल के प्रोपराइटर सुकुमार दास ने बताया कि मेडिकल स्टोर खोलने का मुख्य उद्देश्य है सेवा और सहूलियत. उन्होंने कहा ग्राहकों को सेवा के उद्देश्य से दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें विशेष छूट दी जाएगी.
ब्लड टेस्ट की सुविधा इस मेडिकल स्टोर में होगी. घर तक दवाओं को पहुंचाने की भी व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ के साथ-साथ कार्डियोलॉजी डायबिटोलॉजी जैसे चिकित्सक स्थानीय लोगों को अपनी सेवा देंगे. उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर का मुख्य उद्देश्य है कि सही समय पर क्षेत्र वासियों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराना है.