फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शहर में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि लगातार दूसरे दिन जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत के रोड मारुति शोरूम के पास शनिवार रात हवाई फायरिंग की घटना घटी। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाते ही बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस को घटना स्थल से किसी प्रकार का खोखा नहीं बरामद हुआ है, जिस कारण घटना की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस आस–पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने किया खेल किट का वितरण
इधर, स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार कुछ युवकों ने हवाई फायरिंग की है। मामले को लेकर डीएसपी सीसीआर अंजनी तिवारी ने बताया कि पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली है। घटना 9 बजे की है। फिलहाल घटना की पुष्टि नहीं की जा सकती, पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि शनिवार को ही एसएसपी ने सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की है. उसके बाद लगातार घटना घटने से विधी व्यवस्था पर सवाल उठने लाजमी है.