घटना को अंजाम देने के बाद सोनारी की ओर भागे बदमाश, पुलिस ने शुरू की जांच
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मरीन ड्राइव स्थित शराब दुकान में छह की संख्या में आए बदमाशों ने सोमवार देर रात शराब दुकान के सुरक्षा गार्ड राजू गोप को हथियार के बल पर बंधक बनाकर डकैती की। डकैत दुकान में रखे नकद और महंगी शराब ले गए। वहीं सीसीटीवी का डीवीआर और टीवी भी ले गए। हालांकि डकैतों ने टीवी को पास ही झाड़ियों में फेंक दिया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur Crime : तारकंपनी डीजीएम के घर बदमाशों ने की लूट, भागते हुए हवाई फायरिंग भी की
घटना के बाद राजू ने इसकी सूचना कदमा पुलिस को दी। सूचना पाकर कदमा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मंगलवार सुबह आबकारी विभाग के पदाधिकारी और पुलिस की टेक्निकल टीम भी मौके पर पहुंची और गार्ड से पूछताछ की। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी की भी गहनता से जांच कर रही है।
सफेद रंग की कार से आए थे छह बदमाश
राजू ने बताया कि वह दुकान के बाहर बैठा हुआ था। इतने में एक सफेद रंग की कार से छह की संख्या में बदमाश आए। दो बदमाश कार में ही बैठे रहे जबकि चार बदमाशों ने उसे घेर लिया। उसमें से एक ने बंदूक निकाली और कनपटी पर सटा दी। जबकि तीन बदमाशों ने दुकान का शटर का ताला तोड़ा और दुकान में रखे नकद और महंगी शराब निकाल लिए। उन्होंने सीसीटीवी की डीवीआर भी निकाल लिया। इसके बाद सभी ने जेब से मोबाइल ले लिए। हालांकि जाते समय मोबाइल वापस कर दिया और टीवी को पास ही झाड़ियों में फेंककर सोनारी की ओर चले गए।