फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के एन रोड पर रविवार तड़के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें कदमा निवासी देवाशीष पिल्लै गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान चाकूबाजी भी हुई, जिसके बाद देवाशीष को उसके साथी टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। देवाशीष कदमा के निर्मल पथ का निवासी था। घटनास्थल के पास जी टाउन क्लब है. उसके स्विमिंग पुल तक खून के धब्बे बिखरे थे। इससे इलाके में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही, देवाशीष के परिजन भी टीएमएच पहुंचे। परिजनों ने बताया कि देवाशीष ऑटो चलाता था और शनिवार रात अपने दोस्तों के साथ दुर्गा पूजा देखने गया था। सुबह उसके दोस्तों ने परिवार को फोन पर घटना की सूचना दी। देवाशीष के पिता आर. पिल्लै ने बताया कि उनके बेटे पर हमला किया गया और घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है।
बाइकर्स गैंग से विवाद बना हत्या की वजह
डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि देवाशीष और उसके साथियों का बाइकर्स गैंग से ओवरटेक को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्ष बाइक से जा रहे थे, जब ओवरटेक के कारण बहस छिड़ गई, जो धीरे-धीरे मारपीट और फिर चाकूबाजी तक पहुंच गई। देवाशीष को गंभीर चोटें आईं और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने देवाशीष के साथियों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।