फतेह लाइव, रिपोर्टर
सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत एमटीसी मॉल के पीछे मंगलवार की रात करीब 9:15 बजे अपराधियों ने कारोबारी अजय प्रताप सिंह और झामुमो नेता बाबू दास पर बोतल बम से हमला कर दिया. इस घटना में अजय प्रताप सिंह को गंभीर चोटे आई है, जबकि बाबू दास को हल्की फुल्की चोटें आयीं हैं. स्थानीय लोगों ने दोनों को गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अजय प्रताप सिंह को टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार अजय और बाबू दास एमटीसी बिल्डिंग के पीछे बात कर रहे थे. इसी दौरान लगभग चार की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे और बोतल बम फेंक कर पैदल ही भाग निकले. इसके बाद इलाके में अफरा- तफरी मच गई. वहीं सूचना के लगभग आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. और जांच में जुट गई है.