फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में अपराधियों ने देर रात फायरिंग की. इस घटना में 17 वर्षीय शाहबाज खान घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.
शाहबाज के बाएं हाथ में गोली लगी है. सूचना पाते ही आदित्यपुर पुलिस टीएमएच पहुंची और जांच में जुट गई. इस संबंध में ना तो शाहबाज ने कुछ बताया और ना ही परिजन कुछ बता पा रहे है. परिजनों के अनुसार वह घायल अवस्था में घर पहुंचा जिसके बाद उसे टीएमएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.