• लोयोला स्कूल में साइबर सुरक्षा पर शिक्षा विभाग और साइबर पीस संस्था की पहल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

28 अप्रैल को लोयोला स्कूल के ऑडिटोरियम में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था. जिला शिक्षा विभाग और साइबर पीस संस्था के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में 1200 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे के बारे में सचेत किया और उन्हें डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बाल विवाह की रोकथाम के लिए जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन और आदर्श सेवा संस्थान की पहल

साइबर अपराधों से बचाव के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को समझाया कि साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता सबसे प्रभावी उपाय है. उन्होंने विद्यार्थियों को सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार, निजी जानकारी की सुरक्षा, संदिग्ध वेबसाइट्स से बचने और मजबूत पासवर्ड प्रथाओं को अपनाने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी या हैकिंग का सामना होता है, तो घबराने के बजाय तुरंत साइबर थाना या संबंधित अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए. उनका मानना था कि जागरूक और सतर्क नागरिक ही एक सुरक्षित डिजिटल समाज का निर्माण कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा लीज नवीकरण को लेकर सरयू राय की भूमि सुधार सचिव से बैठक

ऑनलाइन सुरक्षा के व्यवहारिक उपायों पर तकनीकी सत्र

कार्यक्रम में तकनीकी सत्र का संचालन कृति श्रीवास्तव ने किया, जहां उन्होंने छात्रों को ऑनलाइन सुरक्षा के व्यवहारिक उपायों के बारे में बताया. उन्होंने विद्यार्थियों को उन विश्वसनीय वेबसाइट्स के बारे में भी जानकारी दी, जहां वे समाचारों की सच्चाई की पुष्टि कर सकते हैं. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, जिला शिक्षा पदाधिकारी आशीष कुमार, साइबर पीस संस्था के राज्य समन्वयक तारक दास और लोयोला स्कूल के प्राचार्य समेत अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे. यह संयुक्त प्रयास जिले के अन्य विद्यालयों में भी जारी रहेगा, जिससे विद्यार्थियों को साइबर खतरों से सुरक्षित रखने के लिए निरंतर जागरूक किया जा सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version