फतेह लाइव, रिपोर्टर.
एमजीएम थाना अंतर्गत तुरियाबेड़ा स्थित आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के वार्डन आत्मा प्रसाद को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया. इस संबंध में आत्मा प्रसाद ने एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. आत्मा प्रसाद ने शिकायत में बताया है कि बुधवार को उन्होंने वाशिंग मशीन बनवाने के लिए गुगल पर नंबर सर्च किया था.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : बिहार गया था परिवार, घर में घुसकर सिलेंडर ले उड़े चोर
गुगल पर दिए गए नंबर पर फोन करने पर पहले तो फोन पर एक लिंक भेजकर 10 रुपये रजिस्ट्रेशन के नाम पर भेजने को कहा गया. 10 रुपये पेमेंट करते ही खाते से एक लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई. आत्मा प्रसाद के बयान पर पुलिस ने फोन नंबर 7029992336 और 7002897086 के धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
नाबालिग को भगाने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
सीतारामडेरा अंतर्गत छायानगर निवासी 17 वर्षीय नाबालिग को भगाने के मामले में पुलिस ने चंडीनगर निवासी विजय पुष्टी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में नाबालिग की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया था कि चंडीनगर निवासी विजय उनकी नाबालिग बेटी को 25 जून को भगा कर ले गया था. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी और विजय को गिरफ्तार कर लिया. विजय के पास से पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है.