फतेह लाइव, रिपोर्टर

डालसा, सिविल कोर्ट, जमशेदपुर के सचिव राजेन्द्र प्रसाद के मदद से उडरा चैरिटेबल ट्रस्ट, उड़ीसा तथा जन सेवा संघ ट्रस्ट, सिदगोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में उचित देख रेख वाले बच्चों संग क्रिसमस त्योहार पर बड़े दिन को देखते हुए “बड़े दिन बड़े सपने” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उडरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं जन सेवा संघ ट्रस्ट ने सभी उपस्थित सम्मानित सदस्यों को अंग वस्त्र पहना कर तथा फूल के पौधे दे कर स्वागत किया. बच्चों को बड़े दिन के विषय पर जानकारी साझा की गई. बच्चों को बताया गया कि आप लोगों का भी एक लक्ष्य होना चाहिए. उसी के तहत आप लोग भी अच्छी तरह पढ़ाई करें और बड़े होकर अच्छी तरह पढ़ लिख कर राष्ट्र हित में काम करें. अपने गांव में अच्छे काम कर मिसाल बनें. कोई भी बच्चा बिना बताए अपने घर से दूर नहीं जाएं.

इसे भी पढ़ें :  Musabani : आयुष्मान कार्ड से हुआ नाक का निशुल्क ऑपरेशन

उन्होंने बताया कि अगर कोई भी बच्चा मुसीबत में आ जाता है हो वो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 में कॉल कर मदद ले सकते हैं. बाल अधिकार पर भी प्रकाश डाली गई. सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक बड़े हो कर क्या बनेंगे इसकी जानकारी साझा की. बच्चों ने बड़े होकर किसान, आर्मी, डॉक्टर, पुलिस, वकील बनने की इच्छा जाहिर की. बच्चों ने केक काटे तथा एक दूसरे को खिलाई. बच्चों ने ही मिल कर बाल सम्प्रेषण गृह, घाघीडीह के प्रांगण में फूलों के पौधों का रोपण किया. बच्चों के बीच पठन-पाठन के सामग्री, ऊनि टोपी, पानी के बोतल एवं नाश्ता पैकेट का वितरण किया गया. कार्यक्रम के अंत में उडरा चैरिटेबल ट्रस्ट के सक्रिय मेंबर सबया साक्षी राउट्रे जी ने गृह माता रूपा देवी को बच्चों के पढ़ने लिए देश के महानायकों के जीवनी पर आधारित किताब, कहानी की किताब, प्रेरणा दायक किताब को दिया.

इसे भी पढ़ें : Ghatshila : होली हार्ट स्कूल घाटशिला में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सह अभिभावक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डालसा, जमशेदपुर के वरीय लिपिक रवि मुर्मू, अधिकार मित्र अरुण रजक, शंकर गोराई का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम में न्याय किशोर बोर्ड के लीगल प्रोविजन ऑफिसर सुनील कुमार, गेट रक्षक, उडरा, चैरिटेबल ट्रस्ट ओडिशा से साबया साक्षी राउट्रे, सार्थक रंजन साहू, गजेंद्र कुमार, पिंटू कुमार महतो, उत्पल जैन, रोहित सिंह एवं जन सेवा संघ ट्रस्ट, सिदगोड़ा से सूरज कुमार, कुणाल शर्मा, मणि पांडे, सोनल कुमारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के में अंत सभी बच्चों को क्रिसमस त्योहार के लिए चॉकलेट दे कर बधाई दी गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version