फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































मंगलवार को डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में स्वीप के तहत प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उपप्रचार्या डॉ. मोनिका उप्पल तथा सचिव प्रिया धर्मराजन के सहयोग से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. प्राध्यापिकाएं कंचन कुमारी,अर्चना कुमारी, अमृता सिंह, मौसमी दत्ता, पामेला घोष दत्ता, डॉ. सुरीना भुल्लर, पूनम कुमारी, गायत्री कुमारी के निर्देशन में छात्रों ने 25 मई को मतदान करने के लिए नारे लगाए. नॉन टीचिंग स्टाफ ने इस रैली को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस रैली में संदीप प्रमाणिक, अंजलि गणेशन, ललित किशोर, राकेश महतो, वीरेंद्र पांडे, Julian Anthony की भी सहभागिता रही.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उप विकास आयुक्त ने एनसीसी कैडेट्स को किया सम्मानित
100 प्रतिशत मतदान करने के लिए किया गया जागरूक
इस कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को 25 मई 2024 को 100% मतदान करने हेतु जागरूक करने का प्रयास किया गया. यह रैली डीबीएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के ईएलसी क्लब द्वारा कदमा बाजार के क्षेत्र में संपन्न किया गया. इस अभियान में कॉलेज के कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इनमें शुभम कुमार झा, रेनू हेम्ब्रम,, विश्मा कुमारी सिंकू, पम्मी कुमारी, नीतीश कुमार, मनोज कुमार, विशाल कुमार, प्रियंका कुमारी, पूजा पॉल, बिमलेश कुमार आदि उपस्थित थे.