Jamshedpur.
हिन्दू नव वर्ष यात्रा के मद्देनज़र जमशेदपुर शहर के विभिन्न इलाकों से निकलने वाले नव वर्ष यात्रा के रूट का भौतिक निरिक्षण खुद जिले की उपायुक्त, एसएसपी एवं धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी समेत तमाम आला अधिकारीयों ने किया. इस दौरान सभी ने डिमना, मानगो, कदमा, बिस्टुपुर, एग्रीको तथा साकची के रूट का निरिक्षण किया. वहीं यात्रा का समापन साकची स्थित नेताजी सुभाष मैदान में होगा. जिसका भी निरिक्षण अधिकारीयों ने किया. वहीं अलग अलग स्थान मे पाई गई छोटी मोटी खामियों को भी दूर करने का निर्देश जिले की उपायुक्त ने अधिकारीयों को दिया.

