विसर्जन घाट पर रौशनी, बेरीकेडिंग, साफ सफाई, गोताखोर, लाइफ जैकेट, एम्बुलेंस, विसर्जन रुट, डेंजर जोन, यातायात व्यवस्था, पार्किंग आदि की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दुर्गा पूजा के प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा मानगो स्थित स्वर्णरेखा घाट, डोबो घाट, दो मुहानी घाट, सती घाट, विद्युत सब स्टेशन घाट, बेली बोधनवाला घाट में प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने घाट पर प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया तथा तैयारियों पर संतुष्टि जाहिर की। सभी घाटों पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, बेरीकेडिंग, साफ सफाई, गोताखोर की प्रतिनियुक्ति, लाइफ जैकेट की उपलब्धता, एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम की तैनाती, विसर्जन रुट, घाट में डेंजर जोन, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि की समीक्षा कर सम्बंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विसर्जन के दिन ड्यूटी में लगाये गए सम्बन्धित सुपर जोनल व जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने ड्यूटी स्थल का दौरा कर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त कराएं। यदि किसी भी विसर्जन स्थल पर व्यवस्था में कोई कमी मिलती है तो रात्रि में ही स्थल निरीक्षण कर अपने सम्बन्धित नोडल अधिकारी से समन्वय बनाकर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करा लें। उन्होंने निर्देशित किया कि मूर्ति स्थल से लेकर विसर्जन मार्ग व विसर्जन स्थलों पर सभी तैयारियां मुकम्मल हो जिससे शान्तिपूर्ण व व्यवस्थापूर्ण ढंग से प्रतिमा का विसर्जन सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला, पुलिस क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए विसर्जन घाटों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाय।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने विसर्जन के दिन शान्ति व सदभावपूर्ण वातावरण में प्रतिमा विसर्जन करने की अपील सभी पूजा समितियों से किया । उन्होने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के लिए स्लॉट निर्धारित किया गया है, ससमय विसर्जन कर विधि व्यवस्था के संधारण में आवश्यक सहयोग करें। डेंजर जोन को चिन्हित करने, विसर्जन रुट में विचलन नहीं किए जाने, यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने की बात कही ताकि विसर्जन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी नहीं हो।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विसर्जन घाटों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है । उन्होने श्रद्धालुओं से अपील किया कि गहरे पानी में नहीं जाएं जिससे जनहानी की कोई संभावना बने। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी, साथ ही सभी विसर्जन का ड्रोन से निगरानी के अलावा सीसीटीवी तथा वीडियोग्राफी से भी नजर रखी जाएगी । विसर्जन हेतु निर्धारित स्थल से नीचे बड़े वाहन को नदी की ओर नहीं ले जाएं तथा सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण में आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम, एसपी सिटी, सीओ जमशेदपुर सदर, उप नगर आयुक्त जेएनएसी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, बीडीओ जमशेदपुर सदर, जुस्को के प्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।