फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत राम जनम नगर रोड नंबर 1 के पास खरकई नदी से रविवार दोपहर बरामद युवती के शव को पहचान कदमा गंगोत्री कॉम्प्लेक्स निवासी 28 वर्षीय मौसमी घोषाल के रूप में की गई. मौसामिंके परिजनों ने शव की पहचान की. इस मामले में मौसमी के पिता देवेंद्र नाथ घोषाल के बयान पर कदमा थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया गया है.
देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि मौसमी मानसिक रूप से परेशान थी. 12 साल से उसका इलाज चल रहा था. वह छोटी–छोटी बात पर गुस्सा भी हो जाती थी. रविवार दोपहर 12 बजे वह घर से अचानक निकल गई फिर वापस नही लौटी. बता दे कि रविवार दोपहर 2 बजे खरकई नदी से एक युवती का शव बरामद किया गया था. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.