फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बोड़ाम थाना की पुलिस ने रविवार दोपहर स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर भादुडीह चेक नाका के पास स्थित डिमना लेक से लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. बरामद शव के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की गई मगर किसी ने भी शव को पहचानने से इनकार कर दिया। पुलिस आसपास के थाना से भी गुमशुदगी के बारे में भी पता लगा रही है।
थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह का कहना है कि बरामद शव आखिर किसका है। परिवार वालों का पता लगाए जाने के बाद ही बताया जा सकता है कि आखिर युवक यहां किसके साथ आया था और उसकी मौत कैसे हुई।