फतेह लाइव, रिपोर्टर.

कर्में और विक्की उर्फ बट्टा बॉय कि आपसी दुश्मनी का कहर सहना पड़ा कर्म के वाहन चालक शमशेर सिंह रोशन को, जो अपना रोजगार काम कर किसी तरह अपना परिवार चला रहा है. जिसे बेहद बेदर्द तरीके से जानलेवा हमला कर बेसबेट के द्वारा तकरीबन चार लोगों ने कर्मे के यहां काम करने का हवाला देते हुए मारपीट शुरु कर दी. इस घटना में रोशन के सिर में गहरी चोट आई, पसली भी टुट्ट गई है. उसका एमजीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, हालात गंभीर है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : जोनल आईजी पहुंचे पुलिस मुख्यालय, रैश ड्राइविंग से होने वाली सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए दिए टिप्स, देखें – Video

मारने वाले ने कोई कसर नहीं छोड़ी. जेपीएस स्कूल बारीडीह के समीप यह झगड़ा सोमवार एक जुलाई को तीन बजे तब हुआ. जब वह कनवाई का हिसाब करने गया. तभी विक्की सिंह उर्फ बट्टा, मन्नू सिंह, दीपू सिंह और आकाश कदमा के रहने वाले ने बेस बेट से और लात घुसे चलाना शुरू कर दिया, किसी तरीके से वहां सोनू, लट्टू कुछ मौजूदा लोगों ने बीच बचाव कराया. बहरहाल, सिदगोड़ा पुलिस इसमें कार्रवाई कर रही है. पूरे प्रकरण में पुलिस की नजर बनी हुई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version