- बाइक व पैदल सफर कर पहुंचे अधिकारी, योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन का दिया निर्देश
- विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की मुहिम, दुर्गम गांवों में किया जा रहा सीधा संवाद
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गुड़ाबांदा प्रखंड के सुदूरवर्ती और दुर्गम फॉरेस्ट ब्लॉक स्थित कोलाबाड़िया टोला गांव में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी पहुंचे. चारों ओर पहाड़ियों से घिरे इस क्षेत्र तक पहुंचने के लिए उपायुक्त को बाइक और पैदल यात्रा करनी पड़ी. उन्होंने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनसे सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं जानीं. ग्रामीणों ने प्रमुख रूप से सड़क, बिजली, पेयजल, आवास योजना, स्थायी आंगनबाड़ी केंद्र और पोषण सुविधाओं की मांग रखी. उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि मांगों को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सुनिश्चित किया जाए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उलीडीह क्षेत्र की बिजली समस्याओं को लेकर जद(यू) प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत जीएम को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों से सीधे मिले उपायुक्त, समस्याओं के त्वरित समाधान का दिया भरोसा
दौरे के क्रम में उपायुक्त ने कोलाबाड़िया टोला के प्राथमिक विद्यालय और अस्थायी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया. बच्चों से बातचीत कर उन्होंने पढ़ाई, उपस्थिति और पाठ्य सामग्री की जानकारी ली. उन्होंने शिक्षकों से भी क्षेत्र की शैक्षणिक स्थिति को लेकर चर्चा की और बेहतर सहयोग का आश्वासन दिया. उपायुक्त ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने और मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास का आधार है, इसलिए हर बच्चे तक गुणवत्ता युक्त शिक्षा पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : शिक्षा योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीसी रामनिवास यादव ने दिए कई निर्देश
विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण, बच्चों को दी पढ़ाई में मन लगाने की प्रेरणा
उपायुक्त ने सामुदायिक सहभागिता पर जोर देते हुए ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भागीदार बनें और समय पर अपनी समस्याएं पंचायत व प्रखंड स्तर पर साझा करें. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे, और इसके लिए दुर्गम क्षेत्रों में जाकर जमीनी सच्चाई जानी जा रही है. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला सुनील चंद्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.