फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नशीले पदार्थ बेचने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्कूटी पर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहा है।
इस सूचना के आधार पर एसपी सिटी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान सीतारामडेरा के गोलमुरी क्लब रोड से सूरज सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 24 पुड़िया ब्राउन शुगर, दो मोबाइल फोन, ब्राउन शुगर के सेवन के उपकरण, सिल्वर पेपर और एक स्कूटी बरामद की गई है।