फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर जिला निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु तमाम तरह के उपाय जिला प्रशासन कर रही है. इसके निमित्त जिला मुख्यालय सभागार समेत शहर भर के तमाम चौक चौराहों को मतदान जागरूकता पोस्टरों से पाट दिया गया है. वोट करेगा जमशेदपुर, मेरा वोट मेरा मत, मेरे वोट की ताकत जैसे स्लोगन के माध्यम से सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सैल्यूट तिरंगा के सेवा शिविर में अखाड़ा समितियों को किया गया सम्मानित
26 अप्रैल तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं
वहीँ जिला मुख्यालय में ग्लो शाइन बोर्ड भी लगाया गया है जिसके साथ जिले के उपायुक्त एवं जिले के तमाम आला अधिकारियों ने सेल्फी लेकर सभी कों 25 मई को मतदान करने हेतु अपील की है. उन्होंने कहा कि आगामी 26 अप्रैल तक लगातार नए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का सिलसिला जारी रहेगा. नए मतदाताओं से उन्होंने अपील की है कि इस समय सीमा तक जो भी वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हैं वो अपना नाम जुड़वा लें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.