फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लोकसभा चुनाव 2024 में जिले के शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सभी आयु वर्ग के लोगों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी क्रम में SNTI में प्रशिक्षणरत युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए 25 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया. इस मौके पर युवाओं को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल एवं उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारा स्वीप कोषांग मनीष कुमार ने संबोधित किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने युवाओं को बताया कि कैसे बिना वोटर कार्ड के भी मतदान किया जा सकता है. साथ ही इस बार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान अवधि को लेकर भी जागरूक किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : स्कूलों का बदला समय : KG से कक्षा आठ तक की कक्षाएं सुबह 7.00 बजे से 11.30 बजे तक
26 अप्रैल से पूर्व मतदाता सूची में दर्ज कराएं नाम

उन्होने कहा कि वोट देने के लिए मतदाता सूची से नाम जुड़ा होना जरूरी है. शत-प्रतिशत मतदान के लिए जरूरी है कि लोग अपने नाम का सत्यापन मतदाता सूची में करायें और अपने बूथ के बारे में जानें. साथ ही 25 मई 2024 को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथ पहुंचे. वोटर कार्ड नहीं भी है तो वैकल्पिक अन्य 12 तरह के पहचान पत्र का उपयोग कर मतदान किया जा सकता है. उन्होंने अपील किया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 6 दिन शेष रह गए हैं. 26 अप्रैल से पूर्व फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज करा लें.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : AK-47 के साथ एरिया कमांडर गिरफ्तार, एसपी को मिली गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कर सकते हैं मतदान
उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र में मतदान के प्रति उदासीनता रहती है. मतदान प्रतिशत कम रहते हैं. ऐसे में कम वोटिंग वाले बूथ को चिन्हित कर व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें युवाओं की अहम भूमिका हो सकती है. अपने सोशल मीडिया आईडी से लोगों को जागरूक करें, अपने दोस्त, सगे-संबंधी को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. इस बार दिनभर मतदान की सुविधा है. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं को मतदाता शपथ दिलाया गया. जिसपर सभी ने मतदान के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.


