फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा बहरागोड़ा, घाटशिला एवं पोटका के पोलिंग पार्टी के डिस्पैच हेतु चिन्हित एलबीएसएम कॉलेज, करनडीह का निरीक्षण किया गया. सुगमता से पोलिंग पार्टी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रस्थान करें इसको लेकर कॉलेज परिसर का मुआयना कर मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए स्ट्रॉंग रूम का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. साथ ही परिसर में आवश्यकतानुसार बेरिकेडिंग को लेकर निर्देशित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : खूँटी लोकसभा सीट से अर्जुन मुण्डा ने किया नामांकन, जमशेदपुर से शामिल हुए कई भाजपाई
मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था रखने का दिया निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने पोलिंग पार्टी के बीच चुनाव सामग्री का वितरण, ईवीएम वीवीपैट का रखरखाव, पोलिंग पार्टी के वाहनों का पार्किंग तथा पदाधिकारियों का वाहन पार्किंग, पेयजल, शौचालय, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए तमाम व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. चिकित्सा सुविधाएं और हेल्प डेस्क की व्यवस्था, साथ ही रिजर्व, माइक्रो ऑब्जर्वर, मेडिकल टीम के बैठने की व्यवस्था आदि को लेकर भी निर्देशित किया. मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आपसी समन्वय से सफलतापूर्वक पोलिंग पार्टी के डिस्पैच का कार्य सुचारू रूप से कराने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्रीदीप साहा ने युवा एसडीपी रक्तवीर योद्धा का खिताब अपने नाम किया
निरीक्षण के दौरान ये लोग थे उपस्थित
इस दौरान सिटी एसपी मुकेश लुणायत, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार, निदेशक एनईपी अजय साव, डीटीओ धनंजय, सीओ जमशेदपुर सदर मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता लालजीत राम, डीएसपी व थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स के मैनेजमेंट ट्रेनिंग सेंटर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
वेयर हाउस के सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
जमशेदपुर सदर प्रखंड के कीताडीह पंचायत स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा किया गया. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वेयर हाउस में ईवीएम संग्रहित बंद कमरे का निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज, अग्निशमन यंत्र, डबल लॉक सिस्टम, तैनात सुरक्षा बल व लॉग बुक का अवलोकन कर सभी जरूरी व्यवस्था की जांच की. निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशित मानकों के आलोक में वेयर हाउस के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान वेयर हाउस में लगे हुए सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र व पंप हाउस की भी जांच की. वेयरहाउस में ईवीएम मशीन के रख-रखाव, सुरक्षा तंत्र सहित परिसर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.