फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भाजमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सिंह एवं महामंत्री काकोली मुखर्जी ने संयुक्त बयान जारी कर भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी के द्वारा शनिवार को जमशेदपुर दौरे के क्रम में मीडिया को दिए साक्षात्कार में भाजपा के धनबाद प्रत्याशी ढुल्लु महतो के समर्थन में महिलाओं का अपमान करते हुए दिए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है. नेत्रीद्वय ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता सह झारखंड प्रभारी एक आपराधिक छवि के भ्रष्टाचार के दलदल से निकले धनबाद लोकसभा के प्रत्याशी ढुल्लु महतो के समर्थन करते हुए इस प्रकार दृष्टिहीन हो गए की उन्होने भाषा व सभ्यता की सारी मर्यादाओं को लांघते हुए माताओं व बहनों का भाषाई चीरहरण कर दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मुक्ति संस्था ने जुमार नदी तट पर 43 अज्ञात शवों का किया अंतिम संस्कार
नेत्रीद्वय ने आगे कहा की लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डाँ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विचारधारा को तिलांजलि देते हुए अपराधी व सड़क छाप गुंडे प्रिंस खान की विचारधारा व उनके आचरण को परिलक्षित कर दिया. श्री बाजपेयी कोयह भी स्मरण नहीं रहा कि जिस वक्त वे इस प्रकार माताओं- बहनों के लिए घृणित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे उनके बगल में महिलाएँ भी बैठी हुई थी. मां और बहन दुनिया की सबसे बड़े रिश्ते होते हैं. एक आपको इस दुनिया में लाती हैं और दूसरा आपकी रक्षा के लिए सदा खड़ी रहती हैं. उनका यह घृणित अपमान आप जैसे अनुभवी नेता के लिए शोभनीय नहीं है.