फतेह लाइव, रिपोर्टर.
फार्मेसी विषय पर एकमात्र मान्यता प्राप्त डिवाइन मिशन कॉलेज फार्मेसी ने अपना सिटी कार्यालय जमशेदपुर के मानगो स्थित विकास स्कूल प्रांगण में आरंभ किया. प्रेस वार्ता आयोजित कर प्राचार्य डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक मात्र ऐसा कॉलेज है जहां डी फार्मा और बी फार्मा का कोर्स कराया जाता है. यह संस्था पीसीआई दिल्ली द्वारा पंजीकृत और झारखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है. कॉलेज में सत्र 2024-25 का नामांकन आरंभ हो चुका है जो जून माह तक चलेगा. बी फार्मा का 4 वर्ष और डी फार्मा का 2 वर्ष का ड्यूरेशन है.
इसे भी पढ़ें : Potka : पिछले चार महिने से नहीं मिला वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन
इस कॉलेज का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को फार्मेसी की डिग्री दिलाना है और काफी उचित शुल्क पर उन्हें शिक्षा प्रदान की जाती है, ताकि आर्थिक समस्या के कारण वे इससे वंचित ना रहे. यहां छात्रावास की भी व्यवस्था है. वहीं झारखंड कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है. यहां डी और बी फार्मा के लिए कुल 33 कोर्स संचालित है जो पूर्ण रूप से फार्मेसी पर ही शिक्षा प्रदान की जाती है. इतना ही नहीं यहां शिक्षा लेने वाले छात्रों को स्वत ही रोजगार भी उपलब्ध कराई जाती है जो ग्रामीण परिवार के बच्चों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.