फतेह लाइव, रिपोर्टर.
साकची गुरुद्वारा में जेठ माह की संग्राद पर मंगलवार को महान कीर्तन दीवान सजाया जायेगा तथा गुरु का अटूट लंगर पंगत में बैठा कर वितरित किया जायेगा. साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा सिख नौजवान सभा, स्त्री सत्संग सभा और सुखमनी साहिब कीर्तनी जत्था के सहयोग से जेठ की संग्राद कीर्तन दरबार होगा. साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह और महासचिव परमजीत सिंह काले ने दीवान संबंधी जानकारी साझा करते हुए बताया कि मंगलवार, 14 मई को सुबह आठ बजे से साढ़े दस बजे तक लड़ीवार सुखमणि साहिब का पाठ स्त्री सत्संग सभा द्वारा जबकि साढ़े दस बजे से ग्यारह बजे तक सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था पाठ करेंगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम कमिशनिंग को लेकर पदाधिकारियों के साथ की बैठक
निशान सिंह ने कीर्तन दरबार में शामिल होने की अपील की
उपरांत हजुरी रागी गुरुद्वारा साहिब साकची भाई साहिब भाई संदीप सिंह ग्यारह बजे से बारह बजे तक गुरबानी कीर्तन द्वारा श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे. बारह बजे से एक बजे तक साकची गुरुद्वारा के ग्रंथी भाई अमृतपाल सिंह गुरु ग्रंथ साहिब की बाणी की गुरमत विचार का ज्ञान वर्षा संगत के बीच करेंगे. उस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया जायेगा. प्रधान निशान सिंह ने संगत से अपील की है कि संग्रान्द कीर्तन दरबार में शामिल होकर गुरु महाराज का आशीर्वाद अवश्य ग्रहण करें.