फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड में चुनावी बिगुल बजने के बाद राजनीतिक पार्टियों में हलचल शुरू हो गई है. जमशेदपुर में भाजपा नेता अंकित आनंद को मानो यह बीड़ा मिला हो कि अपने सामने वाली पार्टी पर नजर रखना. पिछले दिनों जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के क्षेत्र में हुए शिलान्यास व उदघाटन करने का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि अब अंकित ने कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार को कैंची में ले लिया.
अंकित ने आचार संहिता का उल्लंघन कर डॉ अजय कुमार द्वारा स्पोर्ट्स किट , बैकपैक, जूता एवं अन्य सामग्री वितरण कर रहे थे. वोटरों को प्रलोभन देने का आरोप लगाकर भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने इस मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग, राज्य चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन पदाधिकारी को ईमेल द्वारा पत्र भेजकर संज्ञान लेने और कठोर कार्रवाई का आग्रह किया.
मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और झारखंड राज्य चुनाव आयोग को मामले में अग्रेतर कार्रवाई को कहा है.