फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रविवार को नागरिक संघ सोनारी में पूर्वी सिंहभूम जिला कबड्डी संघ की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव हुआ. इस मौके पर राज्य संघ के अध्यक्ष तपन कुमार रावत, कोषाध्यक्ष हरिस सिंह व कोल्हान प्रभारी श्यामल दास उपस्थित रहे. संघ की बैठक में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. जिससे कबड्डी खेल का और खिलाड़ियों का विकास हो.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी इशिता सायड़ा ने कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं संग की बैठक
बैठक में ये लोग हुए शामिल
इस बैठक में निम्नलिखित पदाधिकारी का चयन हुआ जो इस प्रकार हैं, अध्यक्ष एमपी सिंह, सचिब तिलक राम साहू, कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद जांघेल, ऑर्गेनाइजर रमेश कुमार साहू. बैठक में मुख्य रूप से जसवंत कुमार साहू, भागीरथी लोधी, मालविंदर कौर धरणीधर, जागेश्वर सिंह, सोम मुखर्जी, सुशील कुमार, अशोक सिंह, जवाहरलाल मुंडा, मुन्नू पटेल, ओमप्रकाश, शीला कुमारी, बसंती कुमारी, नीतू कुमारी, रीमा कुमारी, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, गायत्री कुमारी आदि अनेक खिलाड़ियों ने भाग लिया.