फतेह लाइव, रिपोर्टर.
एकता ब्वॉयज क्लब, सलगाझरी ने सलगाझरी चौक पर प्याऊ का उद्घाटन किया है. भीषण गर्मी के कारण आने जाने वाले लोगों को पीने के पानी की समस्या ना हो इसलिए यहां प्याऊ खोला गया है. यह सड़क लोगों के आवागमन से दिन रात व्यस्त रहता है. इस कार्यक्रम में क्लब से संतोष बेहरा, राज कुमार चौहान, भरत पात्रो, राजा करूवा, अरुण रजक, आशीष दास, आनन्द पात्रो, जय प्रकाश रजक, अजय करूवा, प्रशांत नमेम्बियर, राजू करूवा, लक्ष्मण महतो, सदानंद दास, चित्रो गोप, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, सामु हांसदा, जितेंद्र पांडेय, संजीव गाल, शिवा हेम्ब्रोम, संजय करुआ, सिकंदर दास, तूफानी लाल, राजू पात्रो, बलराम पात्रो, राजन गोप, छोटू मिस्त्री भी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के पाइपलाइन से बजरंग टेकरी के निवासियों ने किया अवैध कनेक्शन