फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुर ने सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह और टीम द्वारा लोकसभा चुनाव पर वोट सम्बन्धी लिए गए निर्णय को सही ठहराते हुए उनका खुलकर समर्थन किया है. शनिवार को सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुर ने बड़े बेबाकी से कहा कि सरदार भगवान सिंह कौम की पीड़ा और किसानों का दर्द बखूबी समझते हैं और उनके द्वारा लोकसभा चुनाव पर वोट सम्बन्धी लिए गए निर्णय को हर सिख को सहर्ष स्वीकार करते हुए बदलाव की नींव रखनी चाहिए. सुरजीत सिंह खुशीपुर का कहना है कि इससे पूर्वकाल में भी कई प्रधान चुनाव के समय पार्टी का चुनाव प्रचार या समर्थन करते रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डुमरिया के भागाबांदी में रक्तदान शिविर 22 मई को
भगवान सिंह ने कोई असंवैधानिक कार्य नहीं किया है
ऐसे में सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने किसानों और सिख हित की कसौटी पर किसी पार्टी को वोट देने की बात कह कर कोई असंवैधानिक कार्य नहीं किया है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. खुशीपुर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान सिंह के बारे में गलत बयानी करने वाला कोई भी शख्स कतई सिख कौम समर्थक नहीं हो सकता. खुशीपुर का कहना है कि केंद्र में किसानों की दमनकारी मोदी सरकार को अपदस्थ करना अतिआवश्यक है तथा संविधान को बचाने वाली तथा लोकतंत्र की रक्षा करने वाली एक नयी सरकार की अतिशीघ्र आवश्यकता है.